My India: पूजा में कपूर का महत्व

SHARE NOW

पूजा में कपूर का महत्व

https://mybharthone.blogspot.com/2023/05/blog-post_16.html


*🔸पूजा में कपूर का महत्व🔸*

पूजा में प्रयोग लाया जाने वाला कपूर एक वानस्पतिक द्रव्य है, जिसका प्रयोग अक्सर देवी- देवताओं की आरती के लिए विशेष रूप से किया जाता है.

सनातन परंपरा मे ईश्वरीय साधना-आराधना के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली तमाम तरह की वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है. शुभता और दिव्यता लिए इन वस्तुओं का न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय व वैज्ञानिक महत्व भी होता है. मान्यता है कि देवी-देवताओं की आरती के लिए प्रयोग में लाया जाना वाला कपूर न सिर्फ घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बल्कि इसके प्रयोग से घर में मौजूद बैक्टीरिया का नाश होता है. घर में प्रतिदिन कपूर जलाने से आपके जीवन से जुड़े तमाम तरह के कष्ट दूर होते हैं ओर मनोकामनाएं पूरी होती हैं,

*आइए जानते हैं शास्त्र अनुसार कपूर के कुछ सरल ज्योतिष उपाय-:*



👉मान्यता है कि कपूर जलाने से न सिर्फ आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि घर में मौजूद बैक्टीरिया का नाश होता है।


👉यदि आपको लगता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद आपकी बरकत नहीं हो रही है तो आप प्रतिदिन रात को रसोईं साफ करने के बाद एक कटोरी में कपूर के साथ लौंग का एक जोड़ा डालकर जलाएं. कपूर के इस उपाय को करने पर चमत्कारिक लाभ होंगे।और किचन का वातावरण भी साफ सुथरा और स्वच्छ बनेगा, वहां उत्पन्न बैक्टीरिया समाप्त होंगे।


👉दुर्भाग्य को दूर करने और सौभाग्य को पाने के लिए प्रतिदिन पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डालकर स्नान करना चाहिए. नियमित रूप से कपूर के इस उपाय को करने पर व्यक्ति को जीवन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी इसे सही माना गया है।


👉यदि आपका मन अशांत या फिर बेचैन रहता है इससे बचने के लिए आप कपूर का उपाय कर सकते हैं. मान्यता है कि कमरे में किसी पात्र में खुला कपूर रखने से उसकी सुगंध आपके मन को शांत ओर रिफ्रेश रखने का काम करती है. कपूर खत्‍म होने पर वहां पर दोबारा कपूर की टिकिया रख दें।


👉घर में नियमित रूप से कपूर जलाने से पितृदोष और ग्रह दोष दूर होता है. मान्यता है कि जिस घर में कपूर जलाया जाता है, उस घर में आकस्मिक घटना नहीं घटती है।


👉यदि आपको लगता है कि घर में किसी भी जगह वास्तु दोष है तो वहां पर प्रतिदिन कपूर की टिकिया रख दें, ऐसा करने से वास्तु दोष से मुक्ति मिलेगी।


👉यदि किसी तरह के शत्रु भय या रोग से आप परेशान हैं। या राहु, केतु, शनि, मंगल जैसे ग्रह दोष आपको परेशान कर रहे हैं, यदि आप बार-बार दुर्घटना, क्रोध इत्यादि से परेशान है तो आप प्रतिदिन सायं काल या रात्रि में देसी गाय के घी का दीपक जलाकर *श्री हनुमान चालीसा* का पाठ करें, और उसके बाद उस दीपक में कपूर व लोंग डालकर आरती करें, ऐसा करने से सभी तरह की बाधाएं दूर होगी।


👉प्रतिदिन सुबह-शाम देसी घी का दीपक जलाकर संध्या वंदन करें, संध्या वंदन के बाद जब आरती करें तो उस दीपक में एक कपूर की टिकिया जलाकर भगवान की आरती करें। आरती के बाद उस दीपक को पूरे घर में घुमाएं, ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और घर का वातावरण स्वच्छ व पवित्र होगा।।


नोट-: ध्यान रहे पूजा पाठ में हमेशा शुद्ध पवित्र व अच्छी क्वालिटी की वस्तुओं का ही उपयोग करें। कपूर खरीदते समय उसकी शुद्धता को अच्छी तरह जांच लें।।


No comments:

Post a Comment

SHARE NOW