मौनी अमावस्या स्नान-दान नियम
मौनी अमावस्या के दिन व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। इस विशेष दिन पर स्नान आदि करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस दिन गंगा नदी में अवश्य स्नान करें। ऐसा यदि नहीं हो पाता है तो नहाने के पानी में कुछ बूंद गंगाजल अवश्य मिला लें। ऐसा करने से पवित्र स्नान के समान ही फल मिलता है।
इस विशेष दिन पर साफ वस्त्र पहनें और भगवान सूर्य और श्री हरि के मंत्रों का उच्चारण अवश्य करें। साथ ही इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना ना भूलें।
जरूरतमंदों को करें दान
मौनी अमावस्या वाले दिन जरूरतमंदों को दान अवश्य दें. ऐसा करने से पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है, जिससे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. आप चाहें तो गाय, चींटी या पक्षियों को भोजन भी खिला सकते हैं.
देवी-देवताओं की करें पूजा
इस दिन सूर्य देव, पितरों और भगवान विष्णु की पूजा करना श्रेष्ठ रहता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि भगवान विष्णु और सूर्य देव से जुड़े मंत्रों का जाप करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है.
मंदिर जाकर लगाएं ध्यान
मौनी अमावस्या वाले दिन आप सुबह जल्दी उठकर मंदिर में जाएं और वहां पर पूजा पाठ कर प्रभु का ध्यान करें. ऐसा करने से मन को असीम शांति हासिल होती है. आप मौनी अमावस्या के दिन तीर्थ यात्रा भी कर सकते हैं.
गंगा स्नान से पुण्य लाभ
अगर संभव हो तो मौनी अमावस्या के दिन आपको गंगा स्नान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से जातकों को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही उन्हें जन्म-जन्मांतरों के बंधन से मुक्ति भी मिल जाती है.
शनि दोष से मिलती है मुक्ति
इस बार मौनी अमावस्या वाले दिन शनि अमावस्या भी पड़ रही है. लिहाजा आप उस दिन शनि देव की पूजा करना न भूलें. इसके लिए आप शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से परिवार पर शनि दोष दूर हो जाता है.
अमावस्या तिथि के दिन दान का भी विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन जरूरतमंदों को तेल, गुड़, वस्त्र, कंबल इत्यादि का दान अवश्य करें। साथ ही सामर्थ्य अनुसार भोजन का भी दान करें।
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।