साईं बाबा की पूजा करते ही भक्तों की खुशियों से भर जाती है झोली
शिरडी वाले साईं बाबा (Sai Baba) की साधना बड़े से बड़े संकटों से उबारने और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली है. जिस साईं के सच्चे दरबार से क्या अमीर और क्या गरीब, कोई खाली नहीं जाता है, उसकी पूजा के पांच महाउपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
साईं के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता, बस सच्चे मन से उन्हें याद कर लेना ही काफी होता है। साईं की विशेष पूजा का दिन गुरुवार होता है और इस दिन यदि भक्त साईं के विशेष मंत्रों का जाप कर लें तो उन्हें जीवन में जितने सुख मिलने हैं, उससे कहीं ज्यादा खुशियां मिलती हैं। साईं के ये मंत्र इंसान को निराशा, कष्ट और नकारात्मकता से दूर करते हैं। इन मंत्रों को जपने मात्र से इंसान के मन-मस्तिष्क में ऊर्जा व शक्ति का संचार होता है। इससे वह स्वयं कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने की राह खोज लेता है।
सुख-शांति और समृद्धि देती है साईं की पूजा
सुख-शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने का बहुत महत्व होता है। गुरुवार का दिन गुरु का होता है और वह स्वयं गुरु हैं। इसलिए इस दिन उनकी पूजा कष्टों को हर कर इंसान को सुख प्रदान करने वाली होती है। साईं अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं और उनके ये चमत्कार कलयुग में भी देखने को मिलते हैं। इसलिए साईं की कृपा के लिए उनके मंत्रों को निर्मल मन के साथ जपना चाहिए।
साईं ने कहा था, सबका मालिक एक है
सबका मालिक एक है, साईं ने कहा था। साईं ने अपने भक्तों से कहा था कि ईश्वर को पाने, उनकी शरण में जाने के मार्ग सबके अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन लोग जिसे पाना चाहते हैं वह एक ही है। सबका मालिक एक है। वह हर धर्म को मानने वाले थे और हर धर्म के लोग उनके भक्त थे। साईं ने भक्तों से कहा था कि वह परलोक में रह कर भी भक्तों के दर्द को दूर करने के लिए हमेशा आते रहेंगे। यही कारण है कि उनकी समाधि की सीढ़ियों पर पैर रखते ही भक्तों के कष्ट भी दूर होने लगते हैं।
तो आइए गुरुवार को साईं के इन मंत्रों का जाप जरूर करें
ॐ साईं राम
ॐ साईं गुरुदेवाय नम:
ॐ साईं देवाय नम:
ॐ शिर्डी देवाय नम:
ॐ समाधिदेवाय नम:
ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
ॐ अजर अमराय नम:
ॐ मालिकाय नम:
ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।
ॐ साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय जय साईं नमो नम:, सद्गुरु साईं नमो नम
साईं बाबा के इस विशेष मंत्र का गुरुवार को कर लें जाप, जाग उठेगी सोई किस्मत
कामयाबी पाने का मंत्र: जीवन में खूब कामयाबी और सफलता पाने के लिए
'ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:'
मंत्र का जाप करें.
साईं के ये मंत्र आपके जीवन में खुशियों का संचार कर मानसिक परेशानी से दिलाएंगे निजात
!!श्री सद्गुरू साईनाथार्पणमस्तु ! शुभं भवतु !!
शिरडी साईं बाबा ( सबका मलिक एक )
शिर्ड साईं बाबा मंदिर कैसे पहुंचे ( How To Reach Shird Sai Baba Temple )
https://youtu.be/lX2ZBG3gSiM
ReplyDelete