My India: shanivar

SHARE NOW

Showing posts with label shanivar. Show all posts
Showing posts with label shanivar. Show all posts

Ram Navami 2023 : राम नवमी के 10 अचूक उपाय ,

https://mybharthone.blogspot.com/

Ram Navami 2023 : राम नवमी के 10 अचूक उपाय ,जीवन को खुशियों से भर देंगे

इस वर्ष रामनवमी पर्व 30 मार्च 2023, दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है। इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि तथा गुरुपुष्य योग का संयोग बन रहा है। इस दिन निम्न उपाय आजमाने से जीवन में खुशियां आती है। आइए जानते हैं 10 अचूक उपाय-


1. इस दिन 1 कटोरी में पानी लेकर रामरक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का 108 बार जाप करें। फिर घर के सभी कोने में उस जल का छिड़काव कर दें। इससे वास्तुदोष दूर होने के साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

2. दांपत्य जीवन में दूरियां कम करके प्रेम बढ़ाने के लिए महिला इस दिन खीर बनाकर उसे रात्रि में चन्द्रमा की रोशनी में एक घंटे तक रखने के बाद वह खीर दोनों मिलकर खा लें।

3. राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम के मंदिर में या उनके चित्र के सामने 3 बार अलग अलग समय पर श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन..., का पाठ करें। ऐसा करने से व्यक्ति के दुख और कष्ट दूर होते हैं।

4. रामनवमी पर प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी की गुणगान करें और हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ करें। इससे जातक पर श्रीराम और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।

5. राम नवमी के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इससे सभी तरह के सकंट दूर होकर आपकी रक्षा होगी।

6. राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम के पूजन के समय राम नाम का जप जरूर करें। इससे जीवन में सुख एवं खुशहाली आएगी।

7. राम नवमी के दिन रामायण या रामचरितमानस का पाठ करना या कराना अत्यंत ही शुभ माना गया है। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और सारे दु:ख दूर हो जाते हैं।

8. रामनवमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करने या कराने से जीवन में मंगल ही मंगल होता है। या सिर्फ "मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहुसु दसरथ अजिर बिहारी" चौपाई का सम्पुट लगाकर पाठ करें। (चौपाई का अरद्धांश रामचरित मानस के पाठ के हर दोहे के पहले और बाद में पाठ किया जाता है तो उस अर्द्ध अंश को सम्पुट कहते हैं)

9. इस दिन रामचंद्र की स्तुति करने से प्रभु प्रसन्न हकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

10. यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो रामनवमी के दिन रामाष्टक का पाठ विधि पूर्वक करें। इसे अचानक धन की प्राप्ति होगी

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा! रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं



पर यह लेख अच्छा लगा तो WhatsappFacebook & Telegram  पर शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



READ THIS NOW

शनिवार को शनि अमावस्या के टोटके

 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि अमावस्या के दिन काली गाय की पूजा करें। ध्यान रखें कि उस गाय पर कोई रंग न हो। पूजा के दौरान उसको आठ बूंदी के लड्डू खिलाए और फिर सात बार परिक्रमा करें। इसके बाद गाय की पूंछ से अपने सिर को आठ बार झाड़ लें। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है और शनिदेव के आशीर्वाद से सभी दुख व कष्ट दूर होते हैं।


इस उपाय से शनि दोष से मिलती है मुक्ति

शनिश्चरी अमावस्या से एक दिन पहले कुछ सामान आपको इकट्ठा करना होगा। इसमें आप 11 नारियल पानी, 400-400 ग्राम काली-सफेद तिल्ली, 8 मुट्ठी जौ, 9 कीलें, 8 मुट्ठी काले चने, 8 मुट्ठी कोयला ले लें। इसके बाद अमावस्या तिथि पर सायंकाल से पहले इन सभी सामान को काले नए कपड़े में बांधकर अपने सिर से सात बार पैर से लेकर सिर तक घुमा लें। इसके बाद नदी के किनारे पूर्व दिशा की ओर मुख करके 1-1 करके सभी चीजों को बहा दें। ऐसा करने से शनि साढ़ेसाती और ढैय्या को दोष से मुक्ति मिलती है और आर्थिक संपन्नता आती है।


इस उपाय से जीवन में आती है समृद्धि

शुक्रवार को सवा पाव काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर अपने पास रखकर सो जाएं। ध्यान रखें कि अपने पास किसी को न सुलाएं। फिर शनिवार के दिन उसको शन मंदिर में रख दें। साथ ही सायंकाल के समय काले सुरमा की एक शीशी लें और उसे नौ बार सिर से लेकर पैर तक किसी से उतरवा लें और सुनसान जगह पर जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


इस उपाय से नौकरी में होगी उन्नति

शनिश्चरी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की अवश्य पूजा करें। पीपल की जड़ में दूध और जल अर्पित करें और फिर पांच पीपल के पत्तों पर पांच तरह की मिठाई रखकर पीपल के पास रख दें, इसके बाद घी का दीपक जलाएं और सात परिक्रमा लगाएं। साथ ही संभव हो सके तो एक पीपल का पेड़ भी लगाएं और उसको रविवार के दिन छोड़कर हर रोज जल दें। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और नौकरी व व्यवसाय में उन्नति होती है।


इस उपाय से मिलेगी शनिदेव की कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शनि अमावस्या के दिन नवग्रह मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करें। साथ ही शनि चालीसा और दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें और फिर शनिदेव के मंत्र का जप करें। इसके बाद शनिदेव पर तेल, काले तिल और नीले रंग का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।


कृपया इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए 

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।




AMAZON -Bestsellers in Bags, Wallets and Luggage SHOP NOW


SHARE NOW